स्थापना दिवस विकास मेला हुआ सम्पन्न, समापन पर पूर्व विधायक विजयपाल व कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने की क्षेत्रवासियों की सुख समृद्धि व खुशहाली की कामना

 

उत्तरकाशी जनपद के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में डुंडा स्थित रेणुका देवी मंदिर परिसर में आयोजित विकास मेले का आज समापन हो गया। इस अवसर पर पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की और देव डोलियों के सानिध्य में स्थानीय ग्रामीणों के साथ माँ रेणुका की पूजा-अर्चना कर क्षेत्रवासियों की सुख-समृद्धि एवं खुशहाली की मंगलकामना की। इस अवसर पर उत्तराखंड सरकार मे वन एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री सुबोध उनियाल के बौन इंजीनियरिंग कॉलेज मे राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर आयोजित कार्यक्रम के तहत पहुंचने के उपरांत उन्होंने भी इस विकास मेले मे पहुँचकर अपनी उपस्थिति दर्ज की।
इस मौके पर पूर्व विधायक ने कहा कि यह विकास मेला हमारी समृद्ध सांस्कृतिक एवं धार्मिक विरासत का परिचायक है। बीते 9-10 वर्षों में मेला समिति के अथक प्रयासों से यह आयोजन अपनी अलग पहचान बना चुका है और प्रतिवर्ष स्थानीय जनता की बढ़ती सहभागिता एवं देव डोलियों के आशीर्वाद से इसका स्वरूप और भी भव्य होता जा रहा है। यह हम सभी के लिए गर्व का विषय है कि यह मेला हमारी परंपराओं, संस्कृति और लोक आस्था को संजोए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।
उन्होंने कहा कि आने वाले समय में इस मेले को और अधिक आकर्षक व भव्य रूप दिया जाएगा, ताकि यह हमारी सांस्कृतिक विरासत का एक स्थायी प्रतीक बन सके। इस दिशा में सभी ग्रामीणों, जनप्रतिनिधियों और मेला समिति के सहयोग से हम इसे एक महत्वपूर्ण धार्मिक एवं पर्यटन मेले के रूप में विकसित करने का संकल्प लेते हैं। समापन पर मेला समिति के अध्यक्ष राजदीप परमार, सचिव पूर्व ज्येष्ठ प्रमुख डुंडा पदम दत्त जोशी, बुद्धिबल्लभ जोशी, गंगाधर जोशी, लाल सिंह बिष्ट सहित स्थानीय ग्रामीण एवं श्रद्धालु मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *