उधमसिंहनगर,किच्छा की पुलभट्टा पुलिस और उत्तराखंड एसटीएफ की संयुक्त टीम ने एक नशा तस्कर को 25 लाख की हेरोइन की स्मगलिंग करते हुए गिरफ्तार किया है जबकि उसका एक साथी फरार है। नशा तस्कर तसबुर हुसैन पुत्र अकबर हुसैन निवासी सेजना, थाना किच्छा, उधमसिंहनगर के कब्जे से 200 ग्राम हेरोइन बरामद हुई है। जिसकी कीमत 25 लाख रुपये आंकी गई है। पकड़ा गया नशा तस्कर दर्जी का काम अपने घर पर ही करता है। नशा तस्कर के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली कि यूपी से हेरोइन की खेप जनपद
उधमसिंहनगर लाई जा रही है। सूचना मिलने के बाद पुलभट्टा पुलिस और उत्तराखंड एसटीएफ की टीम ने बरा चौकी क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान चलाया। इसी दौरान टीम ने एक संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लेते हुए तलाशी ली तो उक्त संदिग्ध व्यक्ति के कब्जे से 200 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। पूछताछ मे आरोपी ने बताया की वह और सैजना निवासी मोहम्मद हसन जो कि फरार है बरेली से हेरोइन लेकर आए जिसे वे बेचने के लिए सितारगंज जा रहे थे।
पकड़े गए नशा तस्कर ने बताया कि वह पेशे से दर्जी है और घर पर ही सिलाई का काम करता है।
उक्त तस्कर के खिलाफ पूर्व में थाना किच्छा में लड़ाई-झगड़ा, मारपीट, आर्म्स एक्ट और गोकशी के मुकदमें भी दर्ज हैं।
उक्त आरोपी को पकड़ने वाली टीम में एसटीएफ से उप निरीक्षक के. जी. मठपाल, एएसआई प्रकाश भगत, आरक्षी गोविंद बिष्ट, जगपाल सिंह, रविंद्र बिष्ट, किशोर कुमार, गुरवंत सिंह, संजय कुमार एवं पुलभट्टा थाना पुलिस के अपर उपनिरीक्षक प्रकाश चंद,आरक्षी राजेंद्र कुमार,अनिल कुमार शामिल रहे।
