90 लाख की साइबर धोखाधड़ी के आरोपी राजस्थान से गिरफ्तार

 

लोगो को सोशल साइट पर अधिक मुनाफे के लिए आईपीओ, शेयर इंवेस्ट के नाम पर ठगी करने वाले दो आरोपियों को एसटीएफ ने राजस्थान से गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से घटना में प्रयुक्त 05 अदद मोबाइल फोन, 09 सिम कार्ड, 04 चैक बुक, 02 डेबिट कार्ड, 01 पास बुक, 02 आधार कार्ड, 01पैन कार्ड बरामद किये गए हैं।
एसएसपी एसटीएफ नवनीत सिंह ने जानकारी देते हुये बताया कि एक प्रकरण जनपद नैनीताल निवासी पीड़ित द्वारा माह सितम्बर 2024 में दर्ज कराया जिसमें उनके द्वारा माह अगस्त-सितम्बर 2024 में उन्होंने फेसबुक पर एक विज्ञापन देखा। जिसमें क्लिक करते ही एक अज्ञात व्हाटसपग्रुप J07 Future Capital Investment Management Group M.Stocks से जुडना बताया गया। ग्रुप में ऑनलाईन शेयर ट्रेडिंग हेतु प्रशिक्षित किया जाना बताया । ग्रुप में पूर्व से जुडे लोगों द्वारा अपने प्रॉफिट की धनराशि संबंधी स्क्रीनशॉट शेयर किये जाते थे। शिकायतकर्ता को ऑनलाईन ट्रेडिंग में इन्वेस्टमेण्ट करने के लिये आरोपियों द्वारा व्हाटसप के माध्यम से उपलब्ध कराये गये विभिन्न बैंक खातो में लगभग 90 लाख रुपये की धनराशि धोखाधड़ी से जमा करायी गयी।
साईबर क्राईम पुलिस द्वारा घटना में प्रयुक्त बैंक खातों, रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बरों , व्हाट्सअप की जानकारी हेतु सम्बन्धित बैंकों, सर्विस प्रदाता कम्पनियों, मेटा कम्पनी से पत्राचाकर कर डेटा प्राप्त किया गया। प्राप्त डेटा के विश्लेषण से जानकारी मे आया कि साईबर अपराधियो द्वारा घटना में पीड़ित से शेयर ट्रेडिंग में लाभ कमाने के नाम पर विभिन्न बैंक खातों में धनराशि स्थानान्तरित करवायी गयी ।
विवेचना के दौरान साईबर थाना पुलिस टीम द्वारा प्रकाश में आए बैंक खातों तथा मोबाइल नम्बरों का सत्यापन किया गया। पुलिस टीम द्वारा तकनीकी , डिजिटल साक्ष्य एकत्र कर घटना के मास्टर मांइड व मुख्य आरोपी संतोष कुमार मीणा पुत्र शिवराम मीणा निवासी ग्राम कटकड खेडा, थाना सदर, हिंडोन सिटी, जिला करौली, राजस्थान हाल निवासी- म0नं0 172/133 सैक्टर 17, निकट रावत पब्लिक स्कूल प्रतापनगर थाना प्रतापनगर जयपुर, राजस्थान तथा नीरज कुमार मीणा पुत्र लाखन लाल मीणा निवासी ग्राम घाटियाँन का पुरा, कटकड़ थाना सदर, हिंडोन सिटी, जिला करौली, राजस्थान हाल निवासी म0नं0 172/133 सैक्टर 17, निकट रावत पब्लिक स्कूल प्रतापनगर थाना प्रतापनगर जयपुर, राजस्थान को चिन्ह्ति करते हुये मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में आरोपियों द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा फेसबुक पर विज्ञापन प्रकाशित किया जाता था जिसमें क्लिक करने पर पीडित स्वतः ऑनलाईन ट्रेडिंग सम्बन्धी व्हाटसप ग्रुपों J07 Future Capital Investment Management Group M.Stocks, Kurti 175 जुड जाते थे जिसमें ऑनलाईन ट्रेडिंग करने पर शार्ट टर्म में अधिक मुनाफा कमाने का झांसा देकर इन्वेस्ट के नाम पर लाखों रुपये की धोखाधड़ी की जा रही थी। जिनके द्वारा व्हाटसप ग्रुपों में अलग-अलग शेयर में इन्वेस्ट करने के नाम पर लाभ प्राप्त होने के फर्जी स्क्रीनशॉट भेजकर खुद को अधिक लाभ होने की बातें करते थे । जिससे ग्रुप में जुडे अन्य पीड़ित इनके झांसे में आकर धनराशि इन्वेस्ट कर देते थे। इन्वेस्ट की गयी धनराशि में मुनाफा दिखाने हेतु यह एक फर्जी एप का प्रयोग करते थे तथा उसके डैशबोर्ड पर पीडितों द्वारा इन्वेस्ट की गयी धनराशि को भारी लाभ के साथ दिखाया जाता था। जिससे पीड़ित को अधिक मुनाफा होने का भरोसा हो जाता था । परन्तु स्वयं के साथ हो रही साईबर धोखाधड़ी का अंदेशा नही हो पाता था । अपराधियों द्वारा धोखाधडी से प्राप्त धनराशि को विभिन्न बैक खातों में प्राप्त कर उक्त धनराशि को अन्य खातों में स्थानान्तरण कर दिया जाता था ।साईबर पुलिस देश भर में विभिन्न राज्यों से प्राप्त शिकायतों के सम्बन्ध में जानकारी हेतु अन्य राज्यों की पुलिस के साथ संपर्क कर रही है । जांच में पता चला कि आरोपियों ने जिन बैंक खातों का प्रयोग किया उसमें मात्र 4-5 माह में ही लाखों रूपयों का लेन-देन हुआ है। जाँच में यह भी प्रकाश में आया है कि आरोपियों के बैंक खाते के विरुद्ध देश के कई राज्यों में 06 साईबर अपराधों की शिकायतें दर्ज हैं।
उक्त आरोपियों को पकड़ने वाली पुलिस टीम में निरीक्षक शरद चौधरी,अपर उपनिरीक्षक सत्येन्द्र गंगोला,हे0का0 मनोज कुमार, कानि0 मौ0उस्मान व टैक्निकल टीम में कानि0 अंकुर मेहरा शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *