उप जिला अस्पताल ऋषिकेश में अव्यवस्थाओं की शिकायत पर डीएम सविन बंसल फिर एक्शन में है। उप जिला चिकित्सालय ऋषिकेश में 78 वर्षीय महिला के उपचार में लापरवाही बरतने की प्राप्त हुई शिकायत को डीएम ने गंभीरता से लेते हुए जांच बिठाकर एसडीएम व सीएमओ को जांच आख्या तलब करने के निर्देश दिए।
उधर आज डीएम के निर्देश पर एसडीएम ऋषिकेश एवं सीएमओ ने उप जिला चिकित्सालय ऋषिकेश का निरीक्षण किया। दरअसल डीएम को शिकायतें मिली थी कि अस्पताल के वार्डों में सफाई न होना, नर्सिंग स्टाफ की लापरवाही व अमानवीय व्यवहार, 3 दिन से पट्टी नहीं बदलने की शिकायत, वार्ड में बिखरा मेडिकल वेस्ट के अलावा सीएमएस का अपने नर्सिंग और पैरामेडिकल स्टाफ पर कोई प्रभावी नियंत्रण नहीं है जिस पर डीएम ने एसडीएम, सीएमओ को जांच हेतु रवाना कर जांच आख्या मांगी है।
इधर उक्त अधिकारियों के निरीक्षण के दौरान चिकित्सालय में सफाई व्यवस्था ठीक नही पाए जाने पर सीएमस को नियमित वार्ड, ओटी, लेबररूम, आईसीयू का निरीक्षण कर सफाई व्यवस्था बनाने के निर्देश दिये गए।
