सीओ अनुज कुमार के नेतृत्व में एसआईटी टीम द्वारा आज उत्तरकाशी के अस्सी गंगा घाटी स्थित कफलौं में होमस्टे में जाकर घटनास्थल एवं होमस्टे के सभी कमरों का बारिकी से निरीक्षण कर साक्ष्य एकत्र किये गये। टीम द्वारा घटनास्थल के आस-पास के सभी पहलुओं का बारिकी से अवलोकन व मौका मुआयना किया गया तथा घटना से सम्बन्धित गवाहों के बयान अंकित किये गये हैं।
गौरतलब है कि उक्त होम स्टे में संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवती की मौत हुई थी जो होम स्टे में केअर टेकर के रूप में कार्य कर रही थी। इधर होम स्टे प्रकरण में मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी अर्पण यदुवंशी द्वारा सीओ के पर्यवेक्षण में 4 सदस्यीय एसआईटी का गठन कर जांच सौंपी गई थी। जांच रिपोर्ट पांच दिन में पूर्ण कर सौंपने को भी कहा गया था। इस आदेश के बाद आज एसआईटी उक्त होम स्टे पहुंची थी।