वार्ड 10 में चुनाव प्रचार समाप्ति के बाद घर-घर मे मतदाताओं के बीच सभासद के लिये निर्दलीय प्रत्याशी देवराज सिंह बिष्ट अपने समर्थकों के साथ नजर आए। न्यूज़ पोस्ट द्वारा विभिन्न वार्डों में चुनावी माहौल पर मतदाताओं की राय जानने के बीच निर्दलीय प्रत्याशी देवराज सिंह बिष्ट से भी मुलाकात हुई। वार्ड 10 से सभासद वास्ते निर्दलीय प्रत्याशी देवराज ने कहा कि उन्हें अपनी जीत पर पूरा विश्वास है। उन्होंने कहा कि सभासद बने तो वार्ड में सीवर लाइन स्वीकृत कराना उनका पहला प्रयास होगा। उन्होंने पुलिस लाइन जाने वाले मार्ग के समीप खाली पड़ी भूमि पर बारातघर बनाने,ज्ञानसू नाले में सुरक्षात्मक कार्य कराने समेत रास्तों के निर्माण, सफाई व्यवस्था, नालियों का निर्माण व मार्ग में लाइट आदि की व्यवस्था बनाने की भी बात कही।
