निकाय चुनाव के दृष्टिगत डीएम के अवैध शराब पर छापेमारी के आदेश को लेकर आज सुबह आकस्मिक निरीक्षण टीम ने छापेमारी में गंगोत्री रोड के गनेशपुर,गरमपानी में दुर्गेश कुमार पुत्र मोहन लाल के किराए के मकान से 22 पेटी अंग्रेजी शराब व 10 पेटी गॉडफादर बीयर बरामद की गई। अभियुक्त दुर्गेश कुमार के खिलाफ सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
छापेमारी टीम में तहसीलदार भटवाड़ी सुरेश प्रसाद सेमवाल, जिला आबकारी अधिकारी संजय कुमार,खाद्य सुरक्षा अधिकारी अश्वनी सिंह,आबकारी निरीक्षक डुंडा एवं भटवाड़ी समेत पुलिस उपनिरीक्षक, पुलिसकर्मी शामिल रहे।