कोतवाली मनेरी,उत्तरकाशी पुलिस द्वारा प्रभारी निरीक्षक मनोज असवाल के नेतृत्व में विगत रात्रि मे चैकिंग के दौरान गणेशपुर, गरम पानी के पास से शीशपाल असवाल नामक एक व्यक्ति को 92 पव्वे अवैध अग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर उक्त व्यक्ति के विरुद्ध कोतवाली मनेरी पर आबकारी अधिनियम की धारा 60 के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।
अभियुक्त शीशपाल असवाल पुत्र स्व. बुद्धि असवाल, निवासी ग्राम गणवाण, पो. खम्भखाल, टिहरी गढ़वाल उम्र 40 वर्ष है।
उक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में अ0उ0नि0 राजेन्द्र प्रसाद, हे0कानि0 नरविन्द राणा,धनवीर रावत व
कानि0 दिनेश तोमर शामिल रहे।
