सहसपुर विधायक सहदेव पुंडीर ने रविवार को सिंहनीवाला क्षेत्र में दो सड़कों का उद्घाटन किया जो विकास के साथ क्षेत्रवासियों के लिये मूलभूत आवश्यकता भी थी। इस अवसर पर विधायक ने असहाय लोगों को कंबल और 100 से अधिक श्रीमद् भागवत गीता का वितरण कर आध्यात्मिकता और संस्कारों के प्रसार पर भी जोर दिया। विधायक पुंडीर ने कहा कि क्षेत्रीय विकास और समाज के सांस्कृतिक मूल्यों को बनाए रखना उनकी प्राथमिकता है। सड़कों के उद्घाटन से स्थानीय लोगों को आवागमन में सुविधा होगी और क्षेत्र का विकास गति पकड़ेगा। उन्होंने गीता वितरण के माध्यम से युवाओं को भारतीय संस्कृति और मूल्यों से प्रेरणा लेने का संदेश भी दिया।
इस अवसर पर स्थानीय लोगों में अमरनाथ,अंकुर, हिमांशु,अतुल जखमोला, जयदत्त भट्ट, अनिल कुकरेती, दीपचंद, रविंद्र सिंह तोमर, सतीश पुंडीर, राजेंद्र कार्की समेत समस्त भाजपा कार्यकर्ता आदि उपस्थित रहे।
