सील हुए गैस गोदाम से गैस सिलेंडर निकलना गैस एजेंसी को भारी पड़ गया। दरअसल पूर्व में डीएम देहरादून को प्राप्त शिकायती पत्र के आधार पर रांझावाला स्थित मै० नन्दा गैस सर्विस के गैस गोदाम को डीएम के निर्देश पर जिला पूर्ति अधिकारी के.के. अग्रवाल के नेतृत्व में सील किया गया था। इस बीच सील किये गये गोदाम के बाहर ट्रक लगाकर गेट की सील बिना तोड़े और बिना गेट खोले गोदाम परिसर में रखे गैस सिलेण्डर निकाले जाने का वीडियो वायरल होने पर डीएम ने एक्शन लिया। डीएम के निर्देश के अनुपालन में जिला पूर्ति अधिकारी द्वारा उक्त गैस एजेंसी पर मुकदमा दर्ज कराया गया।
