नये साल पर 2 लाख से अधिक कीमत की स्मैक के साथ दो गिरफ्तार

 

मोरी,उत्तरकाशी की पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा आज सुबह चैकिंग के दौरान सांकरी आयुर्वेदिक अस्पताल के पास से सरदास व पंकजदास नामक दो युवकों को क्रमशः 3.96 ग्राम व 3.88 ग्राम कुल 7.84 ग्राम जिसकी कीमत 2 लाख 40 हजार आंकी गई है अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर दोनो युवकों के विरुद्ध थाना मोरी पर NDPS Act की धारा 8/21 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया, अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्त सरदास पुत्र पूर्ण दास उम्र 36 वर्ष,पंकज दास पुत्र कमल दास उम्र 25 वर्ष दोनों निवासी ग्राम नैटवाड़ मोरी उत्तरकाशी हैं।
उक्त दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में रणवीर सिंह चौहान थानाध्यक्ष मोरी,कानि0 गणेश राणा
व एसओजी से का0अनिल तोमर ,सुनील जयाडा शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *