निवर्तमान पालिका बोर्ड में सभासद रहे देवराज सिंह बिष्ट ने अपने कार्यों को गिनाते हुए एक वार फिर वार्ड 10 ज्ञानसू से अपनी दावेदारी पेश की है। पिछले पांच साल के दौरान किये विभिन्न कार्यों को गिनाते हुए उन्होंने बताया कि वार्ड के ज्ञानसू-पुलिस लाइन मार्ग की बस्ती जो कि मनेरी-भाली झील की वजह से जल भराव के कारण मुसीबत में थी उसके लिये कई बार जल विद्युत निगम के अधिकारियों संग वार्ता व प्रभावित परिवारों द्वारा गठित कमेटी के साथ मिलकर प्रभावित क्षेत्र में अंडर ग्राउंड नाले का निर्माण कराया गया फलस्वरूप जल भराव की समस्या से निजात मिली। उन्होंने सभासद रहते साधु बेला आश्रम से शिव मंदिर तक जल विद्युत निगम से स्ट्रीट लाइट लगवाई गई जो कि कई वर्षों से नहीं लग पाई थी। उन्होंने ज्ञानसू से पुलिस लाइन जाने वाले रास्ते पर टाइल लगाने,एयरटेल टावर ज्ञानसू से जोशी सदन तक नाले की सफाई व मरम्मत,दूरदर्शन ऑफिस जाने वाले मार्ग की मरम्मत व नाली में पाइपों का बदलाव, पुलिस लाइन मार्ग में स्ट्रीट लाइट व मार्गो की मरम्मत आदि कार्य कराए। निवर्तमान सभासद श्री बिष्ट ने बताया कि उन्होंने सुल्याखेत ज्ञानसू, जोंकाणी में वर्षो से एक स्थान पर बनाये गए कूड़े घर को को साफ कर और उस स्थान को बेहतर बनाकर वहाँ हनुमान जी का छोटा मंदिर बनाया गया। अब लोग वहां कूड़ा नही डालते हैं। सुल्याखेत से साधन सहकारी समिति तक रास्ते की मरम्मत व टाइल लगाने, पिछली बरसात में ज्ञानसू जोंकाणी में हुए भूस्खलन के बाद उन्होंने विधायक सुरेश चौहान, जिलाधिकारी से अनुरोध कर उसका निरीक्षण कराया तदोपरांत उक्त स्थान के उपचार के लिए माननीय विधायक जी ने दैवीय आपदा मद से 10 लाख की स्वीकृति देकर भूस्खलन क्षेत्र का उपचार सिंचाई विभाग से कराया गया। उन्होंने अपने कार्यकाल में धार्मिक कार्यों में भी सहयोग किया। ज्ञानसू जोंकाणी में अष्ठभुजा दुर्गा माता मंदिर निर्माण हेतु सभी वार्डवासियों व शहरवासियों के सहयोग से मंदिर निर्माण कार्य पूर्ण करने में सहयोग किया साथ ही नगर पालिका व जिला योजना से सौन्दर्यकरण हेतु बजट आवंटन कराया। उन्होंने वार्ड अंतर्गत स्थित प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में भी विभिन्न कार्य कराए गए। श्री देवराज बिष्ट ने बताया कि वे भविष्य में वार्ड के कई गंभीर विषयों को लेकर प्रयासरत रहेंगे।