24 नवम्बर को बीरोंखाल, पौडी निवासी एक महिला ने थाना थैलीसेण में अपनी 14 वर्षीय नाबालिग पुत्री के घर से बिना बताए कहीं चले जाने की सूचना दी। एसएसपी लोकेश्वर सिंह द्वारा नाबालिग प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए त्वरित एक्शन लेने व नाबालिग के सकुशल बरामद को लेकर निर्देश दिए गए। तदोपरांत पुलिस द्वारा जांच में पता चला कि गुमशुदा बालिका को उनके नजदीकी गाँव का एक युवक पुष्पेंद्र रावत भगा कर ले गया है। पुलिस सर्विलांस से यह भी पता चला कि अभियुक्त व नाबालिग दोनों राजस्थान के भिवाड़ी में हैं। जिसके बाद पुलिस टीम द्वारा राजस्थान से गुमशुदा को सकुशल बरामद किया गया। इस मामले में पीड़िता द्वारा दिये बयानों के आधार पर बीएनएस व 3/4 पोक्सो एक्ट में बढ़ोतरी की गई। अभियुक्त पुष्पेंद्र रावत पुत्र बीरबल रावत ग्राम रणसुवा तहसील चौबट्टाखाल, पौडी को आज न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया गया।