कार्यकाल खत्म होने के19 दिन पहले त्यागपत्र देने वाले जिला पंचायत सदस्य ने पुलिस सुरक्षा की लगाई गुहार,बोले उनको व उनके परिवार को जान-माल का खतरा

 

पिथौरागढ़ में मुनस्यारी के सरमोली क्षेत्र से जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया ने त्यागपत्र देने की दूसरे दिन पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर पुलिस सुरक्षा की गुहार लगाई है। उन्होंने कहा कि 2019 में भी जिला पंचायत की प्रश्नगत मामलों को उठाने पर उनके ऊपर जानलेवा हमला हुआ था। इसलिए पुलिस प्रशासन को तत्काल उन्हें पुलिस सुरक्षा देनी चाहिए। जिला पंचायत सदस्य ने त्यागपत्र देने के दूसरे दिन पुलिस अधीक्षक के अलावा मुख्य सचिव, सचिव गृह, सचिव पंचायती राज, निदेशक पंचायती राज तथा जिलाधिकारी को पत्र की प्रति ईमेल से भेजते हुए पुलिस सुरक्षा की गुहार लगाई। हालांकि अभी जिला पंचायत अध्यक्ष की ओर से सदस्य मर्तोलिया का त्यागपत्र स्वीकार किए जाने की खबर की पुष्टि नहीं हुई है।
उधर जिला पंचायत सदस्य श्री मर्तोलिया ने कहा कि जिला पंचायत में उनके क्षेत्र के साथ बजट आवंटन में जो पक्षपात किया गया है उसके खिलाफ वे लोकतांत्रिक तथा कानूनी लड़ाई लड़ने वाले है। इससे कुछ लोगों में बौखलाहट हो सकती है और वह उनको तथा परिवार जनों को जान माल का खतरा पहुंचा सकते है। उन्होंने कहा कि जिला पंचायत के कुछ प्रभावी लोग उनके खिलाफ झूठा मुकदमा भी करवा सकते है। उन्होंने कहा कि 2019 में उनके ऊपर हमला किया गया है। इस बात को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस प्रशासन को तत्काल उन्हें तथा उनके परिवार जनों को पुलिस सुरक्षा दी जानी चाहिए।
उन्होंने कहा कि अगर उन्हें पुलिस सुरक्षा नहीं दी जाती है, तो वह उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाएंगे। उन्होंने कहा कि 5 वर्ष के कार्यकाल में जिला पंचायत ने उनके क्षेत्र के साथ क्यों पक्षपात किया है,जिसकी सीमा इस वित्तीय वर्ष में लांघी गई है। उसके खिलाफ वे लगातार संघर्ष करेंगे। उन्होंने कहा कि उनके क्षेत्र तथा सामुदायिक पुस्तकालय के विजन को नुकसान पहुंचाया गया है इसलिए चुपचाप बैठने का सवाल ही पैदा नहीं होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *