दो दिवसीय युवा महोत्सव का हुआ समापन, विजेता टीमें करेंगी राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में प्रतिभाग

 

दो दिवसीय जनपद स्तरीय युवा महोत्सव 2024 का समापन हो गया। कार्यक्रम के दूसरे दिन एकांकी, शास्त्रीय वादन, शास्त्रीय नृत्य एवं सामुहिक लोक नृत्य की प्रतियोगितायें आयोजित की गई। रामलीला मैदान उत्तरकाशी में आयोजित जनपद स्तरीय युवा महोत्सव के एकांकी प्रतियोगिता में चिन्यालीसौड़ विकासखण्ड की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि डुण्डा की टीम द्वितीय तथा नौगांव विकासखण्ड की टीम तृतीय स्थान पर रही। वहीं शास्त्रीय वादन एवं शास्त्रीय नृत्य में भटवाड़ी विकासखण्ड ने बाजी मारी जबकि चिन्यालीसौड़ विकासखण्ड को शास्त्रीय वादन एवं शास्त्रीय नृत्य में द्वितीय स्थान से संतोष करना पड़ा। सामुहिक लोक नृत्य प्रतियोगिता में पुरोला की टीम प्रथम, मोरी की टीम द्वितीय तथा चिन्यालीसौड़ की टीम तृतीय स्थान पर रही। एकांकी नाटक में नशा उन्मूलन, स्वच्छता आदि विषयों पर नाटक के माध्यम से संदेश दिया गया। लोक नृत्य में रोसों हारूल आदि का प्रदर्शन प्रतिभागियों द्वारा किया गया। कार्यक्रम समापन के उपरांत विजेता टीमों को पुरस्कार वितरण किया गया।
इस मौके पर जिला युवा कल्याण अधिकारी विजय प्रताप भण्डारी ने कहा कि लोकगीत, लोकनृत्य, एकांकी, शास्त्रीय वादन, गायन आदि विधाओं के विजेता टीमें एवं प्रतिभागी राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में प्रतिभाग करेंगे।
इस मौके पर अर्थ एवं संख्याधिकारी चेतना अरोड़ा, सदस्य जिला पंचायत सदस्य मनीष राणा, अध्यक्ष भागीरथी मण्डल भाजपा चन्दन सिंह राणा, जिलाध्यक्ष जिला युवक समिति आजाद डिमरी, अजय नौटियाल, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी प्रवेश पैन्यूली, प्रकाश भण्डारी, मानवेन्द्र राणा आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *