हल्द्वानी मे पुलिस ने शर्ट उतारकर बाइक स्टंट करने वाले एक युवक को गिरफ्तार कर उसकी बाइक सीज कर दी।
एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा जारी निर्देशों के तहत सड़क दुर्घटनाओं को रोकने और स्टंटबाजी पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में हल्द्वानी-नैनीताल रोड पर एक युवक द्वारा बाइक से स्टंट करते हुए सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करने के मामले में पुलिस ने सख्त कार्रवाई की। प्रभारी निरीक्षक हल्द्वानी राजेश यादव के नेतृत्व में पुलिस टीम ने शर्ट उतारकर बाइक से स्टंट करते हुए एक युवक का वीडियो सोशल मीडिया मे देखा, जिसमें वह बाइक UK04AN 5723 से अर्धनग्न अवस्था में खतरनाक स्टंट कर रहा था। इस वीडियो के आधार पर पुलिस ने चालक की पहचान की और उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान श्याम सिंह निवासी तोला रैकूनी, रीठासाहिब के रूप में हुई।
पुलिस ने मोटर वाहन अधिनियम की सुसंगत धाराओं में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया और उसकी बाइक सीज कर दी। बाद मे पुलिस ने आरोपी से यह वादा लिया कि वह भविष्य में इस तरह की लापरवाही और खतरनाक करतब से बचेंगे। नैनीताल पुलिस युवाओं से अपील करती है कि वे यातायात नियमों का पालन करें, नशे में वाहन न चलाएं और स्टंटबाजी से बचें।