राज्य स्थापना दिवस, राज्य आंदोलनकारियों समेत पर्यावरण मित्रों व विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को किया सम्मानित

 

उत्तरकाशी जिले में राज्य स्थापना दिवस समारोहपूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर राज्यांदोलन के शहीदों के बलिदान को कृतज्ञतापूर्वक स्मरण करते हुए जनपद व राज्य के विकास में ईमानदारी और प्रतिबद्धता से जुटे रहने का संकल्प व्यक्त किया गया। उत्तरकाशी में आयोजित समारोह में राज्यांदोलनकारियों को सम्मानित करने के बाद विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले व्यक्तियों को किया गया। कार्यक्रम में राजधानी देहरादून में आयोजित मुख्य समारोह का लाईव प्रसारण के जरिए उपस्थित लोगों ने राज्यवासियों के लिए प्रधानमंत्री के संदेश को भी सुना। इस संदेश में प्रधानमंत्री के द्वारा किए गए नवाग्रह का उपस्थित लोगों ने अनुपालन व अनुशीलन करने का संकल्प व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री द्वारा राज्य के लिए प्रदर्शित शुभेच्छाओं के प्रति आभार व्यक्त किया। जिले में तहसील स्तर पर भी समारोहों का आयोजन कर राज्यांदोलनकारियों को सम्मानित किया गया।

राज्य स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में कलक्ट्रेट ऑडीटोरियम में आयोजित जिला स्तरीय समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक सुरेश चौहान तथा जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। तत्पश्चात जिले के वरिष्ठ चिन्हित राज्य आंदोलनकारियों का माल्यार्पण व शाल भेंट कर सम्मान किया गया।

इस अवसर पर हाईस्कूल परीक्षा के सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्रों, खेती, बागवानी, पशुपालन, मत्स्य पालन, डेयरी के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने वाले व्यक्तियों व स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी महिलाओं को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में चाररधाम यात्रा के दौरान उल्लेखनीय कार्य करने वाले जिला पंचायत के कार्मिकों, नगर निकायों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पर्यावरण मित्रों के अलावा उत्कृष्ट कार्य करने वानी आंगनवाड़ी कार्यकर्त्रियों को भी सम्मानित किया गया और रन फोर यूनिटी दौड़ के विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि गंगोत्री क्षेत्र के विधायक सुरेश चौहान ने कहा कि जनांदोलन व शहीदों के बलिदान के फलस्वरूप गठित उत्तराखंड राज्य के गठन के बाद यहां पर अभूतपूर्व विकास हुआ है। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में राज्य सरकार ने महिलाओं, वंचित व कमजोर लोगों के हित में अनेक ऐतिहासिक निर्णय लेकर सभी वर्गों के कल्याण व उत्थान पर विशेष ध्यान दिया है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश में हो रहे तेजी से विकास का पूरा लाभ उत्तराखंड को भी मिल रहा है। उत्तराखंड के विकास हेतु सरकार के इन प्रयासों के साथ हम सभी को पूर्ण लगन एवं ईमानदारी कर्तव्यनिष्ठा से काम करते रहना होगा तभी हमारे सपनों का उत्तराखंड बन सकेगा। कार्यक्रम समापन पर मुख्य विकास अधिकारी एस.एल.सेमवाल ने जिला प्रशासन की तरफ से राज्यांदोलनकारियों व उपस्थित लोगों का धन्यवाद ज्ञापित किया।

कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख भटवाड़ी विनीता रावत, ब्लॉक प्रमुख डुंडा शैलेन्द्र कोहली, पूर्व पालिकाध्यक्ष सुधा गुप्ता समेत
राज्य आँदोलनकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *