उत्तरकाशी जिले की गंगोत्री घाटी के धराली से झींडा बुग्याल निकलने वाले श्रीकंठ ट्रेक रुट से एक व्यक्ति के लापता होने की सूचना है। जिले के आपातकालीन परिचालन केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार 2 नवम्बर को उक्त रुट पर स्थानीय निवासियों का एक 5 सदस्यीय दल रवाना हुआ था। बेस कैम्प चांदु झींडा के आसपास से सुमित पंवार पुत्र स्व. वीरेंद्र पंवार उम्र 28, निवासी ग्राम सैंज, भटवाड़ी,उत्तरकाशी लापता हुआ है। जबकि उसके साथ के 4 सदस्य बेस कैम्प में सुरक्षित हैं। इधर उक्त सूचना मिलने के बाद आज 4 नवम्बर को धराली से 6 स्थानीय लोग,3 वन विभाग व 3 पोटर समेत 12 लोगों की टीम लापता व्यक्ति की खोज में निकली। इसके अलावा एसडीआरएफ,राजस्व की टीम समेत तीन अन्य पोटर को खाद्य सामग्री के साथ उक्त स्थल के लिये रवाना किया गया है। आपदा प्रबंधन द्वारा जांगला होते हुए ड्रोन ऑपरेटर को बेस कैम्प के लिये रवाना किया गया है।
इधर बेस कैम्प में जो चार अन्य सुरक्षित हैं उनमें देव आशीष रावत पुत्र बृजमोहन रावत निवासी ग्राम मल्ला, भटवाड़ी, गौरव भट्ट पुत्र ख़िलानंद भट्ट निवासी जोशियाड़ा,अमन रावत पुत्र स्व.विनोद रावत ग्राम मल्ला भटवाड़ी,धनराज सिंह राणा पुत्र मान सिंह राणा निवासी ग्राम डुंडा सभी जिला उत्तरकाशी शामिल हैं।