एसटीएफ ने किया तीन करोड के डिजिटल अरेस्ट स्कैम का भंडाफोड़, एक शातिर गिरफ्तार

 

 

एसटीएफ ने 3 करोड़ के डिजिटल अरेस्ट स्कैम का भण्डाफोड़ करते हुये एक शातिर को बहराइच यूपी से गिरफ्तार किया है। गिरोह द्वारा ग्रेटर मुम्बई पुलिस ऑफिसर एवं सीबीआई अधिकारी बन Whats App पर वीडियो कॉल,वॉइस कॉल के माध्यम से पीडित को लगभग 48 घण्टे तक डिजिटल अरेस्ट रखा था। आरोपी के खिलाफ देश भर के विभिन्न राज्यों में 76 शिकायतें दर्ज हैं तथा खाते में 6 करोड़ से अधिक धनराशि का संदिग्ध लेन देन मिला है।
एसएसपी एसटीएफ नवनीत सिंह ने जानकारी देते हुये बताया कि राजपुर, देहरादून निवासी एक पीडित द्वारा साइबर क्राईम मे दर्ज शिकायत मे बताया कि 20 मई को उसके मोबाइल पर Fedex कोरियर से एक कॉल आयी कि आपका पार्सल मुम्बई एयरपोर्ट पर नारकोटिक्स वालों ने पकड़ लिया है, जिसमें कुछ आपत्तिजनक सामग्री जैसे 5-6 पासपोर्ट, ड्रग्स आदि सामान है। उक्त व्यक्ति ने प्रार्थी को उसका आधार नं०, मोबाइल नं० व उसकी कुछ व्यक्तिगत जानकारी बतायी। उसके द्वारा जब कहा गया, कि उसके द्वारा कोई पार्सल नहीं भेजा गया, तो बताया कि यह पार्सल आपके नाम से है अब इसके सम्बन्ध में जो भी कार्यवाही होगी वह आप पर ही होगी और अब इन सबसे बचना बहुत मुश्किल है और कॉल को मुम्बई पुलिस को फॉरवर्ड कर दी। जिसके बाद उक्त अन्य व्यक्ति द्वारा अपने आपको ग्रेटर मुम्बई पुलिस का बड़ा अफसर बताया और कहा कि आपके खिलाफ ड्रग ट्रेफिंग और मनी लांड्रिंग का केस हो गया है। जिसमें आपके खिलाफ जाँच होगी और आपको मुम्बई आना होगा और शायद आपको जेल भी जाना पड़े। उक्त व्यक्ति तरह-तरह की बातें कर उसे भय में डालने लगा जिसके कारण वह अत्यधिक भयभीत हो गया। उसने मदद का झांसा दिया और कहा कि वह अब आप हमारे अतिरिक्त किसी भी व्यक्ति से ना तो बात करेंगे और ना ही हमारी मर्जी के बिना घर से बाहर जायेंगे। वह व्यक्ति लगातार उससे व्हॉटसअप विडियो व वॉइस कॉल के माध्यम से जुड़ा रहा और तरह-तरह की बातें बता कर डराता रहा। इसके बाद कहा कि आपको अगर ड्रग्स ट्रेफिंग व मनी लान्ड्रिंग से बचना है तो आपके एकाउन्ट में जितना भी पैसा है, उसकी जाँच करनी होगी की वह पैसा हवाला का है या नहीं। इसके लिए आपको सारा रुपया हमारे द्वारा बताये गये एकाउन्ट में डालना होगा जिसकी जाँच के बाद आपको आपका सारा पैसा लौटा दिया जायेगा। यदि आपने ऐसा नहीं किया तो आपको व आपके परिवार को मुम्बई आना होगा और आपके ऊपर केस चलेगा और आप लोगों को जेल भी जाना पड़ेगा। अपने परिवार को जेल जाने से बचाने के लिए उसके द्वारा दिनांक 21 मई को उक्त व्यक्ति द्वारा बताये गये खाते में 2,00,00,000 (दो करोड़ रुपए) आर.टी.जी.एस. के माध्यम से डाल दिये तथा 22 मई को उक्त व्यक्ति के कहे अनुसार अपने एसबीआई से रू0 76,12,678.00 व एक्सिस बैंक के खाते से रू0 24,00,000 रूपए (चौबीस लाख) ट्रांसफर कर दिये। जिसके बाद उसे एहसास हुआ कि उसके साथ कोई बहुत बड़ी धोखाधड़ी हुई है। इस प्रकार उक्त लोगों द्वारा उसे जानमाल का भय दिखा कर जबरन रू0 3,00,12,678 (तीन करोड बारह हजार छः सौ अठत्तर रूपये) हड़प कर लिये वह इस घटना से इतना भयभीत हो गया कि वह तुरन्त उक्त घटना की शिकायत भी नहीं कर पाया
साइबर अपराधियों द्वारा पीडित को डिजिटल हाउस अरेस्ट/ डिजिटल अरेस्ट कर पीडित की जिन्दगी भर की कमाई धोखाधडी से हड़प ली गयी थी। एसटीएफ द्वारा घटना के शीघ्र अनावरण हेतु पुलिस टीम गठित कर अभियोग के सफल एवं शीघ्र अनावरण हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। साईबर क्राईम पुलिस द्वारा घटना में प्रयुक्त बैंक खातों/मोबाइल नम्बरों आदि की जानकारी हेतु सम्बन्धित बैंकों, सर्विस प्रदाता कम्पनी, तथा मेटा एवं गूगल आदि से पत्राचार कर डेटा प्राप्त किया गया और प्राप्त डेटा का गहनता से विश्लेषण करते हुये तकनीकी / डिजिटल साक्ष्य एकत्र कर इस घटना में शामिल मुख्य अभियुक्त को चिन्ह्ति किया गया एवं तलाश जारी करते हुये कई स्थानों पर दबिश दी गयी। आरोपी अत्यंत शातिर था और लगातार अपने ठिकाने बदल रहा था। किन्तु आखिरकार साईबर पुलिस टीम द्वारा तकनीकी संसाधनों का प्रयोग करते हुये मुख्य आरोपी मनोज पुत्र नारायण, उम्र 27वर्ष को सिसई हैदर, सिलोटा रोड बहराइच, उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोबाइल हैण्डसेट, जिसमें वादी से 02 करोड की धनराशि स्थानान्तरित करवाये गये बैंक खाते में लगे एसएमएस अलर्ट नं के सिम कार्ड सहित बरामद हुआ। गिरफ्तार आरोपी द्वारा धोखाधडी में प्रयुक्त किये जा रहे उक्त बैंक खाते के विरुद्ध देश भर के विभिन्न राज्यों में अब तक 76 शिकायतें दर्ज होना पायी गयी एवं उक्त खाते में 6 करोड से अधिक धनराशि का संदिग्ध लेन देन पाया गया है।

एसएसपी एसटीएफ उत्तराखण्ड नवनीत सिंह द्वारा जनता से अपील की है कि डिजिटल अरेस्ट एक स्कैम है जो वर्तमान में पूरे भारत वर्ष में चल रहा है, कोई भी सी0बी0आई0 अफसर, मुम्बई क्राईम ब्रान्च, साइबर क्राइम, IT या ED अफसर या कोई भी एजेंसी आपको व्हाट्सएप के माध्यम से डिजिटल अरेस्ट करने हेतु नोटिस प्रेषित नहीं करती है। साथ ही कोई व्यक्ति आपको फर्जी दस्तावेज, अवैध सामग्री आदि के नाम पर डरा धमका रहा है या पैसों की मांग कर रहा है तो इस सम्बन्ध में STF/साइबर थाने में अतिशीघ्र अपनी शिकायत दर्ज करायें। इसके अतिरिक्त किसी भी प्रकार के लोक लुभावने अवसरों/फर्जी साइट/धनराशि दोगुना करने व टिकट बुक करने वाले अंनजान अवसरो के प्रलोभन में न आयें । किसी भी प्रकार के ऑनलाईन कम्पनी की फ्रैन्चाईजी लेने, यात्रा टिकट आदि को बुक कराने से पूर्व उक्त साईट का स्थानीय बैंक, सम्बन्धित कम्पनी आदि से पूर्ण वैरीफिकेशन व भली-भाँति जांच पड़ताल अवश्य करा लें तथा गूगल से किसी भी कस्टमर केयर का नम्बर सर्च न करें व शक होने पर तत्काल निकटतम पुलिस स्टेशन या साइबर क्राईम पुलिस स्टेशन से सम्पर्क करें । अगर आपको ऐसी ही कोई कॉल या मैसेज आए तो इसकी शिकायत जरूर करें। सरकार ने साइबर और ऑनलाइन धोखाधड़ी को रोकने के लिए संचार साथी वेबसाइट पर चक्षू पोर्टल भी लॉन्च किया हुआ है। आप इस तरह की घटना की शिकायत 1930 साइबरक्राइम हेल्पलाइन पर या http://www.cybercrime.gov.in पर भी दर्ज करा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *