एटीएम से छेड़छाड़ व चोरी का प्रयास करने वाले अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार

 

मोरी,उत्तरकाशी में एसबीआई के क्लर्क समर्थ बमराठा द्वारा थाना मोरी पर आकर 25 अक्टूबर की रात्रि को किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा स्टेट बैंक मोरी के एटीएम का शटर तोड़कर एटीएम मशीन से छेड़-छाड़ व तोड़-फोड़ कर मशीन को क्षतिग्रस्त कर चोरी करने के प्रयास के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गयी। तहरीर के आधार पर पुलिस द्वारा अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध BNS की धारा 62, 303(2),324(4) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। जिसके बाद थानाध्यक्ष मोरी रणवीर सिंह चौहान के नेतृत्व मे मोरी पुलिस टीम द्वारा सीसीटीवी फुटेज खंगालते हुये साक्ष्य एकत्र किये गये, साक्ष्य संकलन के आधार पर मुकदमे में धारा 331(1) BNS की बढोतरी की गयी। मामले का खुलासा करते हुये प्रकाश में आये शिमला हिमाचल प्रदेश निवासी व्यक्ति अंकुश धरता को पुलिस टीम द्वारा बीते रोज मोरी से गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त अंकुश धरता पुत्र होमेन्दर नि0 बढाला पो0ओ0 सैलापानी शहराना थाना जुब्बल टी जनपद शिमला हिमाचल प्रदेश उम्र 27 वर्ष है।
अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में रणवीर सिंह थानाध्यक्ष मोरी,अ0उ0नि0 सतीश चन्द व हे0कानि0 प्रदीप चौहान शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *