प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने आज सुबह गंगोत्री धाम पहुंचे। श्री पांच मंदिर गंगोत्री धाम समिति के अध्यक्ष रावल हरीश सेमवाल समेत मंदिर समिति के पदाधिकारियों ने उनके गंगोत्री आगमन पर स्वागत किया। बाद में कैबिनेट मंत्री ने सपरिवार गंगोत्री धाम में दर्शन कर खुशहाली की कामना की। इस अवसर पर समिति के सचिव सुरेश सेमवाल समेत समिति के लोग, पंडा-पुरोहित व भाजपा से जुड़े लोग मौजूद थे।