कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने को उत्तरकाशी मे पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च

 

जनपद में कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाए रखने, जिला प्रशासन द्वारा लागू धारा 163 BNSS (पूर्व में धारा 144 CrPC) के पालन कराये जाने के उद्देश्य से एसपी के दिशा-निर्देशन में पुलिस द्वारा उत्तरकाशी मुख्यालय में पैदल एवं वाहनों से फ्लैग मार्च निकाला गया। सीओ उत्तरकाशी प्रशान्त कुमार, सीओ रुड़की नरेन्द्र पंत, सीओ डालनवाला आशीष भारद्वाज के नेतृत्व में उत्तरकाशी पुलिस के अधिकारी,कर्मचारियों के द्वारा उत्तरकाशी कोतवाली, विश्वनाथ चौक, कोर्ट रोड, हनुमान चौक, मुख्य बाजार, पैट्रोल पम्प, सब्जी मण्डी, भैरो चौक आदि स्थानों पर पैदल एवं उत्तरकाशी बाजार, तेखला बाईपास, विकास भवन, जोशियाडा, ज्ञानसू आदि स्थानों पर वाहन से फ्लैग मार्च करते हुये आमजनता से कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करने एवं जिला प्रशासन द्वारा लागू धारा 163 BNSS का पालन करने, भडकाऊ एवं उत्तेजित बयानबाजी न करने, सोशल मीडिया पर भ्रामक खबरों का प्रचार-प्रसार न करने, 5 या 5 से अधिक व्यक्तियों के एक साथ एकत्रित न होने आदि के सम्बन्ध में बताया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *