पुरोला,उत्तरकाशी पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम ने डामटा से 1 किमी आगे नैनबाग की तरफ पुलिया के पास से दो नेपाली मूल के युवकों को क्रमशः 4.02 ग्राम व 2.76 ग्राम कुल 6.78 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया। जिसकी कीमत 2 लाख आंकी गई है।
गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर दोनों युवकों के विरुद्ध थाना पुरोला पर NDPS Act की धारा 8/21 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त राहुल बुढामगर पुत्र चन्द्र बहादुर निवासी वार्ड नं. 1 ग्राम आठ विस्को जिला रुकमा नेपाल, हाल निवास जगदीश होटल जानकीचट्टी बडकोट उम्र- 23 वर्ष व प्रकाश मगर पुत्र राम बहादुर निवासी ग्राम ढांग तहसील तुलसीपुर जिला गोराई नेपाल, हाल पता स्याना चट्टी थाना बडकोट उम्र 30 वर्ष जनपद उत्तरकाशी हैं।
उधर दोनो नेपालियों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम मे उ0नि0 रतन सिंह बिष्ट,अ0उ0नि0 अमर सिंह,
कानि0 रोशन तोमर, पूरण सिंह
व एसओजी टीम शामिल रही।