एसपी के निर्देशन में उत्तरकाशी पुलिस द्वारा सघन चैकिंग अभियान चलाकर संदिग्ध गतिविधियों तथा व्यक्तियों पर लगातार पैनी नजर रखी जा रही है, बाजार व भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर पुलिस गश्त एवं ड्यूटियां बढ़ा दी गयी हैं, साथ ही आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम हेतु बाहरी व्यक्तियों के शत्-प्रतिशत सत्यापन हेतु सत्यापन अभियान चलाकर सत्यापन की कार्यवाही की जा रही है। रविवार को जनपद के सभी थाना क्षेत्र मे 80 लोगों के सत्यापन प्रपत्र भरकर जांच हेतु भेजे गये हैं, जबकि किरायेदार सत्यापन न कराने पर 9 मकान मालिक तथा 25 लोगों के खिलाफ पुलिस एक्ट मे चालानी कार्रवाई की गयी है। उधर पुलिस ने हिदायत दी हैं कि जिन मकान मालिकों व ठेकेदारों के द्वारा अपने किरायेदार,मजदूरों का सत्यापन नहीं करवाया जाता है, उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।