बागेश्वर जिले में विजिलेंस ने एक पटवारी को दाखिल खारिज के एवज मे एक हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। शिकायतकर्ता ने बागेश्वर जिले के काफलीगैर तहसील में तैनात पटवारी देवेंद्र सिंह बोरा पर अपनी जमीन के दाखिल खारिज कराने के लिए रिश्वत की मांग का आरोप लगाया था और इसकी शिकायत विजिलेंस से की थी। विजिलेंस द्वारा की गई जांच के बाद यह मामला सही पाया गया और आरोपी पटवारी को रिश्वत लेते हुए पकड़ने के लिए ट्रैप टीम का गठन किया गया। टीम ने पटवारी देवेंद्र सिंह बोरा को एक हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया। पटवारी ने 1 हजार पहले लिए थे और 1 हजार पुनः मांग रहा था।