गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान डुंडा ब्लाक के मातली में आयोजित जनता मिलन कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने चौपाल में बैठकर ग्रामीणों का हाल जाना। ग्रामीणों के बीच उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के 42 लाभार्थियों को गृह प्रवेश हेतु चैक राशि का वितरण किया।
आवास योजना में 1,3000 रुपए की धनराशि व 22,500 रुपये मनरेगा से समायोजित कर आवास बनाने के लिए स्वीकृत हुए जिसमें 42 लाभार्थी परिवारों को गृह प्रवेश हेतु 6000 रुपए की धनराशि के रुप मे चैक वितरित किए। इसके अलावा विधायक ने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को खुशियों की सवारी, महालक्ष्मी किट, व मातृत्व लाभ योजना के 6 लाख रुपए की धनराशि चैक के रूप में वितरित की।
ग्रामीणों के बीच आयोजित कार्यक्रम में गंगोत्री विधायक स
ने कहा कि आज गरीब कल्याण के लिए हमारी सरकार जहां घर विहीन परिवारों को घर की चाभी देती है वहीं मुफ्त राशन ,5 लाख तक मुफ्त इलाज जैसी मूलभूत सुविधा भी उपलब्ध करा रही है।
विधायक ने अपने ढाई साल के कार्यकाल में हुए विकास कार्यों को गिनाते हुए जिला अस्पताल में आवश्यक सुविधा,सड़कें,बस पार्किंग, हैलीपेड तथा महिला सम्मान निधि के साथ-साथ गांव- गांव को अपनी विधायक निधि से हुए कार्य भी गिनाए।
विधायक ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री के नेतृत्व मे जंहा आज देश तेजी से विकास कर रहा वहीं प्रदेश के मुख्यमंत्री के नेतृत्व में प्रदेश में कई जनहित के फैसले व नव्य विकास योजनाओं को प्राथमिकता दी जा रही है।
इस मौके पर विधायक ने सभी लाभार्थियों को गृह प्रवेश की बधाई देते हुए शुभकामनाएं दी।
कार्यक्रम में खंड विकास अधिकारी डुंडा, मंडल अध्यक्ष डुंडा विक्रम सिंह पंवार, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष भूपेंद्र चौहान, जिला मंत्री देशराज विष्ट, वरिष्ठ भाजपा नेता प्रताप राणा, जिला नियोजन समिति के पूर्व सदस्य अरविंद नेगी, सुरेश भंडारी, अविनाश रावत,कान्ती नोटियाल सहित अन्य मौजूद थे।