एसटीएफ ने 95 लाख की स्मैक के साथ तीन तस्कर दबोचे

 

एसटीएफ ने 95 लाख की स्मैक के साथ 3 नशे के सौदागर गिरप्तार किये हैं। टीम ने थाना सिविल लाईन कोतवाली रुड़की हरिद्वार क्षेत्र से गिरफ्तार किये गये नशा तस्करों से की 317 ग्राम स्मैक की बरामद की है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ नवनीत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि उत्तराखण्ड एसटीएफ की एण्टी नारकोटिक्स टास्क फोर्स हरिद्वार क्षेत्र में स्थानीय पुलिस के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुए रुड़की रोडवेज बस स्टेशन के पास से 3 व्यक्तियों को मोटर साइकिल सहित 317 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया। आरोपियों द्वारा पूछताछ मे बताया कि बरामद की गयी स्मैक को वह बरेली उत्तर प्रदेश से लेकर आए थे। पूछताछ में हरिद्वार निवासी तस्कर शहजाद और आजद ने बताया की उन्होंने यह स्मैक बरेली से मंगवाई थी जिसे रईस अहमद बरेली से लेकर आ रहा था। आरोपियों की पहचान शहजाद पुत्र तासीन निवासी लक्सर हरिद्वार उमर 35 वर्ष, आजाद पुत्र शकील निवासी लक्सर हरिद्वार उम्र 20 वर्ष तथा रईस अहमद पुत्र गुलाम हुसैन निवासी बरेली उम्र 51 वर्ष हैं। तस्करी में प्रयुक्त वाहन Uk 17v 4202 splendor मोटर साइकिल सीज कर दी गयी।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ श्री नवनीत सिंह’ ने जनता से अपील की है कि नशे से दूर रहे। किसी भी प्रकार के लालच में आकर नशा तस्करी न करें। नशा तस्करी करने वालों के खिलाफ कार्यवाही हेतु तत्काल निकटतम पुलिस स्टेशन या एसटीएफ उत्तराखंड से संपर्क करें। एसटीएफ लगातार ड्रग्स-फ्री देवभूमि अभियान के तहत अपनी कार्यवाही कर रही है ।

गिरफ्तार व बरामदगी करने वाली एसटीएफ टीम में निरीक्षक नीरज कुमार चौधरी, उप निरीक्षक सत्येन्द्र सिंह,मुख्य आरक्षी नरेन्द्र पुरी, मनमोहन, सुधीर केसला,
आरक्षी रामचन्द्र,दीपक नेगी
,आमिर हुसैन व थाना सिविल लाईन कोतवाली रुड़की हरिद्वार पुलिस टीम में एएसआई पुष्कर सिंह चौहान, काo अनिल चौहान रंगमोहन शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *