एक व्यक्ति द्वारा एक महिला को बंधंक बनाकर उसके साथ मारपीट व अभद्रता का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आ गई। वीडियो के सम्बन्ध में जानकारी जुटाने पर मालूम हुआ कि प्रकरण थाना धरासू, उत्तरकाशी क्षेत्र से सम्बन्धित है, जहां एक व्यक्ति द्वारा अपनी पत्नी के साथ मारपीट व अभद्रता का वीडियो बनाया गया। इस सम्बन्ध में महिला के पिता द्वारा भी बीते रोह थाना धरासू पर एक लिखित तहरीर दी गयी थी, जिसके आधार पर पुलिस द्वारा उक्त मामले में व्यक्ति के खिलाफ BNS की धारा 115(2), 352, 351 (2) (3), 79 के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
उक्त मामले की गम्भीरता को देखते हुये एसपी द्वारा सम्बन्धित पुलिस अधिकारियों को आरोपी के खिलाफ नियमानुसार सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिये गये हैं। पुलिस द्वारा पीडिता को ढाढ़स बंधाते हुये पूर्ण रुप से कानूनी कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है। पुलिस ने आम जनमानस से अपील की है कि वीडियो महिला की अस्मिता से जुड़ा हुआ है, कृपया उक्त वीडियो का सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर प्रचार-प्रसार न करें। वीडियो का प्रचार प्रसार करने वाले के विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई की जायेगी।