सृष्टि सामाजिक संस्था व नगर पालिका बाड़ाहाट के द्वारा स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक किया। सृष्टि रंगमंच के दिनेश भट्ट ने बच्चों की टीम को साथ लेकर नगर के हनुमान चौक,भैरव चौक में स्वच्छता पर गीत,नाटक के माध्यम से संदेश दिया। नुक्कड नाटक के जरिये लोगों को अपने घर से लेकर आंगन,गली-मोहल्ले व नगर को स्वच्छ बनाने की अपील की। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से उन महानुभावों को भी संदेश देने की कोशिश की गई जो लोग कूड़े,बचे-खुचे किचन मटेरियल को पॉलिथीन में बांधकर फेंक देते हैं जो कि पशुओं के लिये हानिकारक साबित हो रहा है। अंत मे संदेश दिया गया कि आओ सब मिलकर अपने नगर को स्वच्छ रखें और बेहतर संदेश दें।