विजिलेंस हल्द्वानी की ट्रेप टीम ने लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता दुर्गेश पंत को आज अधीक्षण अभियंता कार्यालय हल्द्वानी में 10 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया। उक्त सहायक अभियंता उच्च न्यायालय के आवासीय परिसर में किये गए कार्यों के एवज में ठेकेदार से 10 हजार की रिश्वत मांग रहा था। विजिलेंस की टीम उक्त अभियंता के आवास की तलाशी व चल-अचल संपत्ति की भी जानकारी ले रही। इधर निदेशक विजिलेंस डॉ. वी.मुरुगेशन ने ट्रेप टीम को नगद पुरुस्कार से पुरुस्कृत करने की घोषणा की है।