उत्तरकाशी में आज जिला उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल का सम्मेलन आयोजित हुआ। कार्यक्रम में पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष नवीन वर्मा ने कहा की आन लाइन के विरोध के लिये हमे एक होना होगा। जिसके लिये हमे सरकार से अपनी बात को मनाने के लिए बहुत बडा आंदोलन करने की आवश्यकता होगी। उन्होंने कहा कि संगठन में सात करोड़ से अधिक लोग है जो लगभग बीस करोड़ लोगों का भरण पोषण कर रहे है। कार्यक्रम में ठेली व फेरी वालों का भी जीएसटी सत्यापन हो यह बात प्रमुखता से उठी।
कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष उत्तरकाशी सुभाष बडोनी ने संगठन को मजबूत करने के अलावा जनपद में संगठन द्वारा सामाजिक कार्य भी किये जाने की बात कही। प्रदेश महामंत्री प्रकाश मिश्रा ने कहा कि व्यापारी आज जीएसटी के माध्यम से सरकार को एक बहुत बड़ा आर्थिक सहयोग कर रहा है।
कार्यक्रम के दौरान जोशियाड़ा व्यापार मंडल का भी शपथ ग्रहण समारोह हुआ। शपथ प्रदेश अध्यक्ष द्वारा दिलाई गई। कार्यक्रम में अजय बडोला, चंद्रशेखर पंत, उपेंद्र असवाल कबुल सिह पवार,देवेंद्र गुप्ता, हर्ष वर्धन पांडे, ओम प्रकाश भट्ट, गिरीश रमोला, रमेश चन्दोक, उतम गुसाई, शकर गुसाई आशुतोष बधानी, महेंद्र नोटियाल, प्रदीप चौहान,वीरेंद्र बतरा,संदीप पवार, शिव राज गुसाई, विकास रावत, धर्मेंद पवार, पारेशवर सेमवाल, नितिन नौटियाल, अमित सकलानी, दरमियान सिह रावत, देवेंद गोदियाल समेत तमाम व्यापारी शामिल रहे।