गंगोत्री मार्ग में बड़ेथी ओपन टनल के ऊपरी पहाड़ी में भूस्खलन होने से टनल पर खतरा मंडराने लगा है। गौरतलब है कि करोड़ो रूपये की लागत से बनी ओपन टनल के निर्माण के दौरान कई बार सवाल उठे थे। अभी दो वर्ष पूर्व टनल के निचले हिस्से में भी भूस्खलन हुआ था।
अब ऊपरी हिस्से में भूस्खलन होने से ओपन टनल की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं।
इस बीच भारी बारिश में टनल के ऊपरी पहाड़ी से भूस्खलन होने के बाद हड़कंप मचा है। निर्माण कंपनी को डीएम डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने तत्काल निर्देश देकर हालात देखने को कहा जिसके बाद निर्माण कंपनी एनएचआईडीसीएल के अभियंताओं ने गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर बड़ेथी में निर्मित ओपन टनल के ज्ञानसू वाले सिरे के निकट हो रहे भूस्खलन का निरीक्षण किया। उक्त सर्वेक्षण टीम ने कहा है कि पूर्व से भूस्खलन उन्मुख रहे इस स्थान पर भूस्खलन से सुरक्षा के लिए ही राजमार्ग पर विशिष्ट संरचना लैंड स्लाईड प्रोटक्शन गैलरी का निर्माण किया गया है। यह गैलरी इस भूस्खलन से सुरक्षित है और प्रारंभिक तौर पर इसे अभी कोई नुकसान होने की संभावना नही है। एनएचआईडीसीएल ने कहा कि इस कार्य के लिए अनुबंधित ईपीसी कान्ट्रेक्टर को डिजायनर के माध्यम से अविलंब इस गैलरी का सर्वेक्षण कराकर विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करने और गैलरी की सुरक्षा व स्थायित्व सुनिश्चित करने को कहा गया है।