आगामी ईद-ए- मिलाद, विश्वकर्मा जयंती एवं भगवान श्री गणेश को समर्पित अनन्त चतुर्दर्शी के पर्व को सकुशल एवं शान्ति तरीके से सम्पन्न करवाने हेतु एसपी में निर्देशन में सीओ उत्तरकाशी प्रशान्त कुमार द्वारा कोतवाली उत्तरकाशी पर पीस कमेटी की मीटिंग आयोजित की गयी जिसमें विभिन्न समुदाय के नागरिकों द्वारा प्रतिभाग किया गया। सीओ ने सभी से आगामी पर्व के सम्बन्ध में चर्चा-परिचर्चा करते हुये त्यौहारों को हर्षोल्लास के साथ मनाने के साथ-साथ सामाजिक सौहार्द, भाईचारा व कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने की अपील की गयी। इस दौरान उनके द्वारा सभी प्रबुद्धजनों से आगामी त्यौहारों के सम्बन्ध में फीड बैक लेते हुये समस्या व सुझावों को भी सुना गया। सभी सम्भ्रान्त नागरिकों द्वारा पुलिस प्रशासन का सहयोग करने का भरोसा दिया गया।
इस दौरान प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अमरजीत सिंह, निरीक्षक अभिसूचना इकाई दीपक रावत सहित अन्य पुलिस अधिकारीगण मौजूद रहे।