उधमसिंहनगर के एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने काशीपुर सर्किल क्षेत्र के एक दरोगा को विवेचना में लापरवाही बरतने पर निलंबित कर दिया है। बताया जा रहा है कि दरोगा पर पांच माह से अधिक समय तक विवेचना लंबित रखने का आरोप है। जिस पर एसएसपी ने दरोगा मनोज जोशी के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की है साथ ही मामले में क्षेत्राधिकरी काशीपुर को विस्तृत जांच के आदेश दिए हैं।
उधर एसएसपी ने सख्त चेतावनी दी है कि यदि किसी भी विवेचक द्वारा विवेचना को बिना किसी वजह के लंबित रखा जाता है तो उसके खिलाफ दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी।
बहरहाल एसएसपी की इस कार्यवाही से जनपद के पुलिस महकमे में हड़कंप मचा है।
