एसडीएम भटवाड़ी द्वारा एक आदेश जारी करते हुए बताया है कि जनपद मुख्यालय उत्तरकाशी में विभिन्न छात्र संगठन, राजनीतिक संगठन, कर्मचारी संगठन आदि द्वारा विभिन्न समस्याओं और मांगो के लिए रैली, अनशन, धरना प्रदर्शन,जुलूस आदि कार्यक्रमों के आयोजन के लिए सब्जी मंडी के पीछे रामलीला मैदान में स्थान को चिन्हित किया गया है।
पूर्व में डीएम डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट द्वारा एक आदेश जारी करते हुए ध्वनि प्रदूषण (विनियमन और नियंत्रण) नियम 2000 में उल्लेखित प्रविधानोंं के तहत जनपद उत्तरकाशी में स्थित समस्त अस्पतालो, शैक्षिक संस्थान और न्यायालय परिसरों के 100 मीटर क्षेत्र को साइलेंस जोन घोषित करते हुए उक्त क्षेत्रों में धरना प्रदर्शन, रैली, जुलूस आदि कार्यक्रमों के आयोजन को प्रतिबंधित किया गया था। इसी सिलसिले में एसडीएम भटवाड़ी बृजेश कुमार तिवारी द्वारा आज जारी एक आदेश के अनुसार जनपद मुख्यालय उत्तरकाशी में विभिन्न छात्र संगठन, राजनीतिक संगठन, कर्मचारी संगठन आदि द्वारा विभिन्न समस्याओं और मांगों को लेकर रैली, अनशन, धरना प्रदर्शन, जुलूस आदि कार्यक्रमों के आयोजन से राजकीय कार्यों के संपादन में पेश आने वाली कठिनाईयों को देखते हुए सब्जी मंडी के पीछे रामलीला मैदान उत्तरकाशी में 30X20 वर्ग मीटर स्थान को रैली, अनशन, धरना प्रदर्शन, जुलूस आदि कार्यक्रमों के आयोजन हेतु चिन्हित किया गया है।
