इस बरसात में ज्ञानसू के लोग मुसीबत झेल रहे हैं। ज्ञानसू नाले से सड़क में आये भारी मलवे व कीचड़ ने यहां लोगों का जीना दुस्वार कर दिया है। हालात ये हैं मलवे व कीचड़ से दुकानों से लेकर निजी भवनों में घुसना तक मुश्किल हो गया है। राहगीरों के लिये तो कहीं अधिक मुसीबत आन पड़ी है। हर रोज हो रही बारिश व कभी भारी बारिश से ज्ञानसू नाले में कई मर्तबा मलवा व कीचड़ मुख्य मार्ग में पसर चुका है। मार्ग बंद होने पर आनन-फानन में सड़क से वाहनों की निकासी तो करा दी जाती है मगर आसपास की दुकानों, बस्ती और राहगीरों को नजरअंदाज कर दिया जाता है साथ ही नाले में आ रहे मलवे व कीचड़ से कभी भी बस्ती को खतरा होने को भी नजरअंदाज किया जाता रहा है। इसी पीड़ा को लेकर आज स्थानीय लोगों ने यहां कीचड़ व मलवे से भरे मुख्य मार्ग में बारिश के बीच सांकेतिक धरना दिया और यहाँ अटे पड़े मलवे को उठाने व हालात ठीक कराने को लेकर सांकेतिक धरना दिया। इस दौरान वाहनों का आवागमन कुछ समय के लिये बाधित रहा। निवर्तमान सभासद देवराज सिंह बिष्ट के नेतृत्व में लाखी सिंह,सोबन रमोला,राम चन्द्र सेमवाल,श्री जुयाल,रोशन जोशी समेत अधिकांश स्थानीय लोग जिनमे महिलाएं भी शामिल रही ने सांकेतिक धरना देकर यहां के हालात सुधारने की मांग की। बाद में मशीनों द्वारा मलवा हटाया गया।
उधर पूर्व विधायक विजय पाल सजवाण ने भी ज्ञानसू नाले से हो रही दिक्कत को लेकर स्थलीय निरीक्षण करने पर बताया कि उन्होंने त्वरित समाधान के लिये जिला प्रशासन और बीआरओ कमांडर से वार्ता कर ज्ञानसू में जुयाल स्वीट शॉप और मैणागाड़ के पास आये मलवे को हटाने और सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट करने की बात कही है।