आगर मशीन स्थापित होने के उपरांत आज सुब्ह 6 बजे तक टनल में जमा मलवे में 21 मीटर तक ड्रिलिंग हो चुकी है। बताया जा रहा है कि ड्रिलिंग 45 से 60 मीटर के आसपास की होनी है। उत्तरकाशी में आपातकालीन परिचालन केंद्र के सिल्क्यारा कंट्रोल रूम उत्तरकाशी से यह जानकारी मिली।