गत 17 अगस्त को कोटद्वार निवासी आकाश कुकरेती की स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शाखा से उनकी मोटरसाइकिल अज्ञात चोर ने चोरी कर ली थी। इसके अलावा 21 अगस्त को कोटद्वार निवासी दीपक विश्नोई की किसी अज्ञात चोर द्वारा उनकी मोटर साइकिल नजीबाबाद रोड स्थित होटल ग्रैट कैलाश की पार्किंग से चोरी कर ली गई थी। एसएसपी लोकेश्वर सिंह द्वारा वाहन चोरी की उक्त घटनाओं को गम्भीरता से लेते हुए अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तार करने के लिए टीम गठित करने हेतु आदेशित किया गया। अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार श्रीमती जया बलोनी के निर्देशन, पुलिस उपाधीक्षक विभव सैनी के पर्यवेक्षण एवं कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मणिभूषण श्रीवास्तव के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित पुलिस टीम द्वारा सीसीटीवी कैमरों के आधार पर अभियोग में संलिप्त अभियुक्त अखिलेन्द्र पुत्र महेंद्र सिंह निवासी ग्राम नेकपुर, पोस्ट सिकंदरपुर, बलीथान, रायपुर जिला बिजनौर को चोरी की गई मोटरसाइकिल के साथ दिल्ली फार्म रोड फाटक के पास से चोरी की एक मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया। चोरी की गई दूसरी मोटरसाइकिल को भी अभियुक्त के कब्जे से बरामद किया गया। अभियुक्त को पकड़ने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक किशनदत्त शर्मा, अपर उपनिरीक्षक हरीश चन्द्र, मुख्य आरक्षी चरण पंवार, आरक्षी हेमन्त, दीपक, हरीश व चन्द्रपाल शामिल थे।