उत्तरकाशी के ब्लॉक भटवाड़ी के गांव द्वारी की संतोषी देवी पर भालू ने अचानक हमला कर उसे घायल कर दिया। भालू के हमले से घायल महिला को ग्रामीणों द्वारा पीएचसी भटवाड़ी लाया जहाँ चिकित्सको ने उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार वृहस्पतिवार को करीब 4 बजे संतोषी देवी पत्नी मनमोहन सिंह मवेशियों के लिये घास लेने गई थी। जहाँ पहले से घात लगाए भालू ने अचानक खेतो में घास काट रही उक्त महिला पर हमला बोल दिया। महिला के चीखने-चिल्लाने पर ग्रामीण भागे-भागे आये और उन्होंने घायल महिला को अस्पताल पहुंचाया। ग्रामीणों ने वन विभाग से क्षेत्र के लोगों को भालू की दहशत से निजात दिलाने की मांग की है।