बाड़ागड़ी क्षेत्र के मुस्टिकसौड़ में आयोजित पौराणिक दुधगाडू “फुलोई मेले” मे आज गंगोत्री क्षेत्र के पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण बतौर अतिथि सम्मिलित हुए। क्षेत्र के अराध्य भगवान श्री हरिमहाराज एवं अधिष्ठात्री खंडद्वारी देवी के साथ आराध्य देवी देवताओं के सानिध्य में हुए इस आयोजन मे बड़ी संख्या मे बड़ागडी क्षेत्र के ग्रामीण सम्मिलित हुए। इस अवसर पर मुस्टिकसौड़ में बाड़ागडी क्षेत्र के तमाम गांवों से एकत्रित हुए लोगों ने अपने आराध्य श्री हरि महाराज के चरणों मे दूध चढ़ाकर श्री हरिमहाराज जी का दूध से स्नान करवाया। इस दौरान पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने यहाँ पहुंचकर ग्रामीणों को मेले की शुभकामनायें प्रेषित कर भगवान हरि महाराज व उपस्थित देव डोलियों से सुख, समृद्धि की कामना की।
इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख विनीता रावत, पूर्व प्रधान साड़ा विजेंद्र गुसाईं, ग्राम प्रधान विनोद गुसाईं, रंजीता देवी, कालेन्द्र भट्ट, दलवीर गुसाईं सहित ग्रामवासी मौजूद रहे।