एसटीएफ के एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स की बड़ी कार्यवाही, अवैध स्मैक की सबसे बड़ी बरामदगी

 

उत्तराखंड एसटीएफ के एंटी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स, कुमाऊं यूनिट ने स्मैक की सबसे बड़ी बरामदगी करते हुए दो बड़े तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से असलहे भी बरामद किए गए है। मिली जानकारी के अनुसार टीम ने खटीमा में नशे के दो बड़े तस्करों के कब्जे से 1 किलो 527 ग्राम स्मैक के साथ ही अवैध असलहे बरामद किए हैं। अवैध स्मेक की कीमत 4 करोड़ 50 लाख के करीब आंकी जा रही है। एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल द्वारा ड्रग्स के खिलाफ कार्यवाही करने के लिये एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) को कड़ी निगरानी रखते हुये कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके क्रम में एसटीएफ की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स द्वारा थाना खटीमा क्षेत्र में स्थानीय पुलिस के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुए चकरपुर बनमंडी महादेव मंदिर के पास से दो व्यक्ति हरविंदर सिंह पुत्र कुलवंत सिंह निवासी शक्तिफार्म, सितारगंज, व जसंदीप सिंह पुत्र सुरेंद्र पाल सिंह निवासी जनता फार्म गौरी खेरा, सितारगंज को 1 किलो 527 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया।
तस्करों को गिरफ्तार व बरामदगी करने वाली टीम में एएनटीएफ निरीक्षक पावन स्वरुप, उप निरीक्षक विपिन चंद्र ,विनोद जोशी, अपर उपनिरीक्षक जगवीर शरण, मुख्य आरक्षी मनमोहन सिंह,.आरक्षी वीरेंद्र चौहान, इसरार अहमद व थाना खटीमा पुलिस टीम के उप निरीक्षक प्रियांशु जोशी, आरक्षी महेश रौंकली, ईशपाल आर्या शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *