विजिलेंस ने सहायक महाप्रबन्धक काशीपुर डिपो अनिल कुमार सैनी को नौ हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथो गिरफ्तार किया है। शिकायतकर्ता की शिकायत पर सतर्कता अधिष्ठान सेक्टर हल्द्वानी की ट्रैप टीम द्वारा नियमानुसार कार्यवाही करते हुये अनिल कुमार सैनी, सहायक महाप्रबन्धक, उत्तराखण्ड परिवहन निगम काशीपुर निवासी निकट प्राइमरी स्कूल केशवनगर थाना बाजपुर जनपद ऊधमसिंहनगर को शिकायतकर्ता से उसकी 3 अनुबन्धित बसों के सुचारू रूप से संचालन के लिए प्रति बस के हिसाब से नौ हजार रिश्वत ग्रहण करते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया । आरोपी की गिरफ्तारी उपरान्त सतर्कता अधिष्ठान हल्द्वानी की टीम द्वारा अभियुक्त के आवास की तलाशी व अन्य स्थानों पर चल- अचल सम्पत्ति के सम्बन्ध में पूछताँछ जारी है । निदेशक सतर्कता डॉ .वी. मुरूगेसन द्वारा ट्रैप टीम को नकद पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की है।