महाशिवरात्रि पर्व पर गंगोत्री धाम से गंगा जल लेकर आये शिवभक्तों का काशी विश्वनाथ मंदिर में श्री राम सेवा दल ने किया स्वागत

 

महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर आज श्री राम सेवा दल ने काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर में गंगोत्री से आए शिव भक्तों के स्वागत पुष्प वर्षा एवं फल वितरण कर किया। श्री राम सेवा दल के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष अजय प्रकाश बडोला ने बताया कि समय-समय पर समिति के द्वारा सेवा के कार्यों को किया जाता है। उन्होंने बताया कि सनातन धर्म के के लिए कार्य करने वालों का उत्साह बढ़ाने के लिए इस प्रकार के आयोजन किया जाते हैं। श्री राम सेवा दल द्वारा इस वर्ष जन्माष्टमी में एक विशाल शोभा यात्रा भी निकाले जाने की बात कही गई है साथ ही उत्तरकाशी को नशा मुक्त व
धार्मिक नागरिक घोषित करने के लिएअभियान चलाया जाएगा।
इस अवसर पर जितेंद्र चौहान, सूरज डबराल, दुर्गेश नौटियाल, गौरव,सुशील शर्मा, प्रदीप पवार, अभिषेक नेगी, भगत,गौरव पुरोहित, गोलू,शिवम, श्रीमती संगीता,श्रीमती ज्योति, श्रीमती वंशिका आदि मौजूद थे।
उधर पूर्व व्यापार मंडल अध्यक्ष विष्णु पाल सिंह रावत द्वारा बताया गया कि हर साल की भांति आगामी शिवरात्रि के अवसर पर गोपेश्वर मंदिर में जागरण,भजन,महा आरती व प्रसाद वितरण कार्यक्रम किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *