सौरभ फाउंडेशन व समाज कल्याण के सौजन्य से हुआ नशा मुक्ति अभियान को लेकर कार्यक्रम

 

नशा मुक्ति अभियान को लेकर जिला समाज कल्याण विभाग और सौरभ फाउंडेशन के सहयोग से श्रीकाशी विश्वनाथ संस्कृत महाविद्यालय उत्तरकाशी में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि विधायक गंगोत्री सुरेश चौहान ने स्व.सौरभ भट्ट को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि समाज को नशा मुक्त बनाने के लिए हम सभी को इस तरह के अभियान में अग्रणी भूमिका निभानी होगी। उन्होंने युवा वर्ग को नशे से दूर रहने का आह्वान करते हुए कहा कि नशामुक्ति के लिए शासन-प्रशासन के द्वारा किए जा रहे प्रयासों में हम सबको सहभागिता करने के साथ ही नशे के विरूद्ध जागरूकता को लेकर भी जुटना होगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा युवाओं के हित में निरंतर अनेक फैसले लिए जा रहे हैं। नकल विरोधी कानून बनने से अब गरीब वर्ग के अभ्यर्थियों को भी उनकी मेहनत का फल मिल रहा है। कनिष्ठ अभियंता परीक्षा में उत्तरकाशी जनपद से 56 अभ्यर्थियों का चयन होने के साथ ही अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में भी जिले के अभ्यर्थियों के बेहतर प्रदर्शन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए श्री चौहान ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा युवाओं को रोजगार देने के लिए हरसंभव कदम उठाए जा रहे हैं। युवाओं को सरकार के द्वारा उपलब्ध कराए जा रहे अवसरों का लाभ उठाने के लिए मेहनत व लगन से जुटे रहना होगा।
इस अवसर पर विधायक ने संस्कृत महाविद्यालय परिसर में विधायक निधि से निर्मित पांच लाख की लागत के एक अतिरिक्त कक्ष का उद्घाटन करते हुए कहा कि इस कक्ष में छात्र और छात्राओ के लिए कम्प्यूटर प्रयोगशाला का निर्माण किया जाएगा और विद्यालय परिसर में छात्राआें के लिए शौचालय निर्माण भी कराया जाएगा।
कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं के द्वारा नशा न करने की शपथ ली गई। इस अवसर पर समाज को नशा मुक्त बनाने के लिए भाषण, चित्रकला सहित विभिन्न प्रतियोगिताओं व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। सौरभ फाउंडेशन तथा समाज कल्याण विभाग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में विधायक के द्वारा हाई स्कूल तथा इंटरमीडिएट परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर सौरभ फाउंडेशन की मुहिम ‘नशे को ना, जिंदगी को हां और खेल को हां‘ के अंतर्गत आयोजित बैडमिंटन प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत करने के साथ ही विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं में सफल अभ्यर्थियों को भी सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में जिला समाज कल्याण अधिकारी सुधीर जोशी, सौरभ फाउंडेशन के अध्यक्ष आकाश भट्ट, संरक्षक सुरेश चन्द भट्ट, संस्कृत महाविद्यालय के प्राचार्य द्वारिका प्रसाद नौटियाल समेत अन्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *