हल्द्वानी के काठगोदाम थाना क्षेत्र में आज सुबह सिंचाई विभाग की नहर में नवजात शिशु का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर बच्चे के शव कब्जे में लिया । मिली जानकारी के अनुसार काठगोदाम थाना क्षेत्र के देवलातल्ला में सिंचाई नहर में एक नवजात शिशु का शव पाया गया। खबर सुनते ही वहां लोगों की भीड़ जुट गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम डीएनए जांच के लिए भेज दिया। आशंका है कि किसी कलयुगी मां ने नवजात बेटे को जन्म देते ही उसे नहर में फेंक दिया। बताया जा रहा है कि लोगों ने बच्चे के शव को नहर में देखा तो बच्चे के नाभी में नाल भी मौजूद थी। उधर पुलिस को अभी इस मामले में कोई सुराग नहीं मिला है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरे भी खंगाल रही है।