उत्तरकाशी के बाड़ागड्डी पट्टी के गाँव कंकराड़ी में एक गौशाला भारी बारिश के कारण ध्वस्त हो गई। गौशाला ध्वस्त होने पर किसी तरह इसमें बंधे पशुओं को बाहर निकाला गया। इसलिये मवेशी सुरक्षित बच गए। जो गौशाला ध्वस्त हुई उसमे ग्रामीण जगमोहन सिंह चौहान, लक्ष्मण सिंह व गणेश के मवेशी बंधे हुए थे। प्रभावित ग्रामीण जगमोहन सिंह न बताया कि गौशाला ध्वस्त होने मवेशियों के लिये दिक्कत पैदा हो गई है। उन्होंने प्रशासन से समुचित सहायता की मांग की है।