शिक्षा विभाग की खास नजर अब उन शिक्षकों पर है जो तबादले होने पर बीमार होने का हवाला देते हुए मेडिकल लगा देते हैं। शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि इस साल से शिक्षकों के तबादले काउंसलिंग के जरिये किए जाएंगे। मेडिकल बोर्ड की राय पर बीमार शिक्षकों को अनिवार्य सेवानिवृत्त किया जाएगा। श्री रावत ने कहा कि कई शिक्षक तबादले के दौरान किसी बीमारी का मेडिकल देते हुए उनको रियायत देने की मांग करते हैं। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। उक्त बात शिक्षा मंत्री ने अपने दो दिवसीय नैनीताल भ्रमण के दौरान कही।