मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में आज हुई कैबिनेट में 12 प्रस्तावों में मुहर लगी जिनमे एक प्रस्ताव सहकारी समितियों को लेकर भी है। अब निम्न सहकारी समितियों में महिलाओं की भागीदारी 33 फीसदी होगी।
उत्तराखंड राज्य सहकारी बैंक लिमिटेड,उत्तराखंड राज्य सहकारी संघ (UCF),
उत्तराखंड आवास एवं निर्माण सहकारी संघ,प्रादेशिक कोऑपरेटिव यूनियन (PCU),उपभोक्ता सहकारी संघ,
उत्तराखंड रेशम फेडरेशन,
उत्तराखंड को-ऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन,उत्तराखंड भेड़ -बकरी एवं शशक फेडरेशन,
उत्तराखंड मत्स्य सहकारी संघ,
श्रम निर्माण संविदा सहकारी संघ,
उत्तराखंड सेब उत्पादक एवं विपणन सहकारी संघ,
उत्तराखंड साइलेज उत्पादन एवं विपणन सहकारी संघ,उत्तराखंड मत्स्य सहकारी संघ, जिला सहकारी बैंक,670 एम पैक्स (बहुद्देश्यीय सहकारी समिति)