गंगोत्री ग्लेशियर,हिमालय एवं हिमनदियां बचाओ अभियान दल की प्रमुख समेत दल से जुड़े लोगों ने आज नगर के रामलीला मैदान वर्तमान में यात्रा पार्किंग स्थल में देश-विदेश से आये तीर्थ यात्रियों,साधु-संतों व यहां से गुजरने वाले स्थानीय लोगों को दोपहर के वक़्त भारी गर्मी में बुरांश का जूस पिलाया गया। जिससे लोगों को गर्मी में राहत महसूस हुई। इसके लिए लोगों ने दल का शुक्रिया अदा किया। इस मौके पर दल की प्रमुख शांति ठाकुर द्वारा लोगो को पर्यावरण सुरक्षा, स्वच्छता और वनों को अग्नि से बचाने की अपील भी की गई और संदेश यह भी दिया कि हिमालय और जंगल तभी बचेंगे जब हमारी जैव विविधता बचेगी और तभी हमे जल भी प्राप्त हो सकेगा। इस दौरान सहयोगी के रूप में कल्पना ठाकुर गुलेरिया, मुकेश रावत, कशिश आदि लोगों ने भी लोगों को जूस प्रदान करने में हाथ बढ़ाया।