आपातकालीन परिचालन केंद्र उत्तरकाशी से मिली जानकारी के अनुसार खेत मे कार्य कर रबी एक बालिका के ऊपर पास में मौजूद सूखा पेड़ गिरने से उसकी मौके पर मौत हो गई। उत्तरकाशी की तहसील डुण्डा क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम भटवाड़ी, धनारी में आज सांय पनियारा हुरलिया नामे तोक में कुमारी अंशिका पुत्री केंद्र सिंह पायल उम्र 13 वर्ष जो कि अपनी धान की क्यारी में कार्य कर रही थी बालिका के ऊपर खड़क का सूखा पेड़ गिरने के कारण बालिका की मौके पर मृत्यु हो गई। घटना के बाद राजस्व उप निरीक्षक भटवाड़ी धनारी मौके पर रवाना हुए। बाद में प्रशासन की ओर से मृतक के परिजनों को आपदा राहत के तहत सहायता मुहैया कराई गई है।